कल्जीखाल ब्लॉक के घण्डियाल से पाली डांगी पहुंची रोड तो झूम उठे ग्रामीण
एक दशक से मोटर मार्ग की मांग कर रहे थे ग्रामीण जब रोड पहुंची तो पारम्परिक वाद्य यंत्रो से खुशी मनाई ,
ग्रामीण खुशी से नाचें
गौरतलब है कि यहां के ग्रामीण कब से मोटर मार्ग की मांग कर रहे थे , दो बार इन्होंने चुनाव का बहिष्कार भी किया
कई जन प्रतिनिधि से सहायता भी ली लेकिन कुछ नहीं हुआ
कब बार धरना भी किया
बाद में सरकार द्वारा केवल 100 मीटर रोड ही बनी
लेकिन इससे ग्रामीण खुश नहीं हुए तो ग्रामीणों ने अन्य जन प्रतिनिधि की सहायता भी ली तब जाकर कार्य पूरा हुआ
तो आज यहां ख़ुशी का माहौल है
0 comments:
Post a Comment